उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं 12वीं की प्रीबोर्ड परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, जानिए कब है एग्जाम…
देहरादून: देश भर में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के बीच उत्तराखंड बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के प्री-बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो गई है। ये परीक्षाएं एक जनवरी 2022 से जनवरी के आखिरी हफ्ते में आयोजित की जाएंगी। जिसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि बोर्ड ने राज्य में दसवीं और बारहवीं के प्री-बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा तो कर दी है। लेकिन छात्रों को यह चिंता सता रही है कि अगर कोरोना के मामले बढ़ते हैं, तो मुख्य बोर्ड परीक्षा का आयोजन कैसे किया जाएगा।
गौरतलब है कि दसवीं और बारहवीं के मुख्य परीक्षाओं का आयोजन राज्य में विधानसभा चुनावों की समाप्ति के बाद मार्च या अप्रैल में किया जाना है। देश मे अभी से ही कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है और मार्च, अप्रैल तक इसमें काफी वृद्धि देखी जा सकती है। हालांकि, बोर्ड अभी तक इस परीक्षा को आयोजित करने की बात कह रही है, इसलिए अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी में जुट जाना चाहिए। अगर देश में कोरोना के मामले बढ़ते हैं, तो बोर्ड इस परीक्षा को स्थगित करके पिछली बार की ही तरह छात्रों को पास करने पर विचार कर सकती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तरकाशी: गंगोत्री यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग समेत जिले में 51 लिंक मोटर मार्ग बंद
मुख्यमंत्री धामी से आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने भेंट की
विधानसभा का मॉनसून सत्र दूसरे दिन 20 अगस्त को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
उत्तराखण्ड सरकार ‘साक्षी संरक्षण योजना, 2025’, जानिए कैबिनेट के निर्णय
डीएम न्यायालय में पेश इस मार्मिक प्रकरण ने प्रचलित विचारधारा को झंझोड़ कर रख दिया
