उत्तराखंड
बिग ब्रेकिंग: पंचायत चुनाव की आचार संहिता लागू। जानिए आपके यहां कब होंगे चुनाव ,पढ़िए पूरी खबर
UT- लंबे समय से पंचायत चुनाव को लेकर चल रही उठापटक और संशय की स्थिति आखिरकार शुक्रवार देर शाम को साफ हो गई है। हरिद्वार को छोड़कर शेष 12 जिलों में तीन चरणों में 6, 11 एवं 16 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे।
शुक्रवार देर शाम को पंचायत चुनाव का ऐलान हो चुका है और राज्य निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। 20 सितंबर से 24 सितंबर तक नामांकन किए जाएंगे और 25 से 27 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी।
28 सितंबर को नाम वापसी 29 सितंबर को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा।
पहले चरण के लिए 6 अक्टूबर को मतदान होगा। दूसरे के लिए चुनाव चिन्ह 9 और 11 अक्टूबर को आवंटित किए जाएंगे। जबकि दूसरे और तीसरे चरण के लिए 11 और 16 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। 21 अक्टूबर को मतगणना होगी। इसी के साथ चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही उत्तराखंड में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
You must be logged in to post a comment Login