देश
Jobs: भारतीय रेलवे में भर्ती का सुनहरा मौका, 12वीं पास युवा जल्द ऐसे करें आवेदन…
देहरादून: रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत खिलाड़ियों से एप्लिकेशन मांगे हैं। जिसकी विज्ञप्ति जारी की गई है। विज्ञप्ति के अनुसार 21 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी, 2022 से शुरू हो गई है। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 फरवरी, 2022 है। इच्छुक उम्मीदवार दक्षिण पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग पदों के लिए शैक्षिक योग्यता भी अलग मांगी गई है। कुछ पदों पर आवेदन के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है, वहीं कई पदों के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है। भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत ही होगी। चयन रेलवे की विधिवत गठित भर्ती समिति द्वारा प्रमाण पत्र (खेल और शैक्षिक) सत्यापन के बाद स्पोर्ट्स ट्रेल्स में प्रदर्शन पर आधारित होगा।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 01 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।जो उम्मीदवार इन रिक्त पदों के लिए चयनित होंगे, उन्हें 7th CPC के अनुसार वेतनमान मिलेगा। अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा और अन्य वर्ग के कैंडिडेट को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। उम्मीदवार अधिक जानकारी के ऑफिशियल वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें