उत्तराखंड
Big Breaking: शिक्षा विभाग में एक बार फिर बंफर तबादले, ये शिक्षक हुए इधर- उधर, देखें लिस्ट..
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड शिक्षा विभाग में ताबड़ -तोड़ तबादले किए जा रहे हैं। वहीं आज एक बार फिर शिक्षा विभाग में तबादले किए गए है। जिसका आदेश जारी हो गया।
उत्तराखंड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम 2017 की धारा 27 के अंतर्गत सहायक अध्यापक के उपरांत इन कर्मचारियों के हुए स्थानांतरण…
आचार संहिता लगने से पहले उत्तराखंड शिक्षा विभाग में ट्रांसफर का सिलसिला जारी है उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम, 2017 की धारा-27 के अन्तर्गत मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता में गठित समिति की दिनांक 28-12-2021 को सम्पन्न बैठक में सम्यक विचारोपरान्त प्रदान की गयी सहमति के क्रम में निर्गत सचिव कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग – 2 उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्या – 458 / XXX-2 / 2021/30 (13)/2017 दिनांक 03-01-2022 के अनुपालन में उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्या-80 / XXIV – B-1 / 2022-13 (5)/2021 माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-1 देहरादून दिनांक 06 जनवरी, 2022 द्वारा प्राप्त अनुमति के आधार पर महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड देहरादून के पत्रांक / सेवा–प्रशा0 / 10054/(1)/0(4) / 2021-22 दिनांक 07 जनवरी, 2022 एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड देहरादून के पत्रांक/ सेवाएं-2/23752 / धारा-27 / 2021-22 दिनांक 07 जनवरी, 2022 द्वारा इस कार्यालय को प्राप्त निर्देशानुसार कुमाऊँ और गढ़वाल मण्डलांतर्गत स०अ०एल०टी०-स्नातक वेतनक्रम में कार्यरत निम्नलिखित शिक्षिकों को उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ 04 में अंकित विद्यालय में उसी पद एवं वेतनक्रम में स्थानान्तरित किया जाता है।
Big Breaking: शिक्षा विभाग में एक बार फिर बंफर तबादले, ये शिक्षक हुए इधर- उधर, देखें लिस्ट.. pic.twitter.com/8Vy6dqv3IA
— पहाड़ी खबरनामा (@Pahadikhabar) January 8, 2022
— पहाड़ी खबरनामा (@Pahadikhabar) January 8, 2022
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें