पौड़ी गढ़वाल
Big Breaking: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, यहां एक घर की छत पर गिरी आकाशीय बिजली…
पौड़ी: उत्तराखंड में बारिश बर्फबारी के दौर जारी है। मौसम की मार पड़ रही है। वहीं पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार में आज सुबह एक घर पर आकाशीय बिजली गिरी है। बिजली गिरने से घर को नुकसान पहुंचा है। घर में लगे उपकरण भी खाक हो गए। गनीमत रही कि इस दौरान काम के कारण परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर मौजूद थे। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
बता दें कि उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित हुई। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश बर्फबारी का दौर जारी है। देर रात से हो रही बारिश के कारण कोटद्वार तहसील के दुगड्डा ब्लाक के ग्राम कफल्डी में मनीष कंडारी के घर की छत पर सुबह साढ़े छह बजे आकाशीय बिजली गिर गई। इससे घर को काफी नुकसान पहुंचा है। आकाशीय बिजली गिरने के कारण छत पर छेद हो गया। वहीं, घर में लगे बिजली के उपकरण जलकर खाक हो गए।
बिजली के बोर्ड दीवारों से उखड़ कर जमीन पर गिर गए, तो घर में लगे बिजली के बल्ब चकना चूर होकर फर्श पर बिखर गए। गनीमत रही कि इस दौरान घर के सदस्य अपने काम काज में लगे हुए थे और घर से बाहर थे, जिस कारण एक बड़ी अनहोनी होने से टल गई। वरना एक बड़ा हादसा हो सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें