देहरादून
Big Breaking: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने तीन दिन में दी कोरोना को मात, रिपोर्ट आई नेगेटिव…
देहरादूनः उत्तराखंड में जहां कोरोना का कहर है। वहीं एक राहत भरी खबर आ रही है। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। महाराज ने 3 दिन के भीतर कोरोना को मात दी है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्टीट कर लिखा है कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। मैं अपने शुभचिंतकों को अवगत कराना चाहता हूं कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं तथा पहले की भांति में ऊर्जा सहित अपने कर्तव्य निर्वहन करूंगा।
आपको बता दें कि बीती 5 जनवरी को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कोरोना पॉजिटव पाए जाने के बाद सतपाल महाराज ने खुद को डालनवाला स्थित अपने आवास में आइसोलेट हो गए थे। अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। बता दें इससे पहले साल 2020 में भी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, उनका परिवार और स्टाफ के सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं सतपाल महाराज समेत उनके परिजनों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने उनके कोठी वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया था।
गौरतलब है कि बीते 24 घंटों में 814 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शुक्रवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। आज देहरादून जिले में 325 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 96 प्रतिशत घट कर 95.40 प्रतिशत हो गई है। वहीं, सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 5.59 प्रतिशत पहुंच गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सूचना विभाग में हुए 06 कार्मिक हुए पदोन्नत
ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जनता दर्शन जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में उत्तरखण्ड पावर कार्पाेरेशन लिमिटेड की समीक्षा की
मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ-श्रीमद् भागवत कथा को वर्चुअली सम्बोधित किया
पौड़ी जिले में 31 मोटर मार्ग बंद
