हरिद्वार
Big Breaking: मुख्य शिक्षा अधिकारी सहित दी अधिकारियों को सस्पेंड करने की डीएम ने दी संस्तुति, जानें पूरा मामला…
हरिद्वार: उत्तराखंड में शिक्षा विभाग में दो अधिकारियों ने धांधली का अजब कारनामा कर दिया है। रविवार के दिन अधिकारी बैक डेट पर नियुक्ति पत्र बनाते पकड़े गए हैं। जिसका खुलासा होने पर हरिद्वार डीएम ने दोनों अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बावजूद मुख्य शिक्षा अधिकारी और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बैक डेट में अध्यापकों के समायोजन और अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति पत्र तैयार कर दिया। मामले की भनक लगने पर जिलाधिकार विनय शंकर पांडेय ने कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ सस्पेंड करने की संस्तुति की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दौलतपुर विद्यालय में आचार संहिता के बावजूद नियम विरुद्ध कार्य की डीएम को शिकायत मिली थी। जिस पर कार्रवाई करने पर मौके पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद मिले और नियुक्ति पत्र बनाये जा रहे थे। छुट्टी के दिन रविवार को दफ्तर खोलकर बैक डेट में अध्यापकों के समायोजन और अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति पत्र तैयार करने के मामले में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने मुख्य शिक्षा अधिकारी विद्याशंकर चतुर्वेदी व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जोगेंद्र सिंह राणा के खिलाफ सस्पेंड करने की संस्तुति की कार्रवाई की है।
मामले में अब सीईओ की संलिप्तता की जांच कराई जा रही है जिसमें प्रथम दृष्टया उनकी भूमिका संदिग्ध पाई गई। आचार संहिता के बाद भी समायोजन और नियुक्ति कार्य करना बहुत ही गंभीर विषय है। इसलिए दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शिक्षा सचिव और निदेशक को सस्पेंड करने के साथ ही कठोर कार्रवाई करने के लिए पत्र भेज दिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें