उत्तराखंड
Big Breaking: टिहरी में यहां नदी में पड़ा मिला युवक का शव, क्षेत्र में मची सनसनी…
टिहरी: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। टिहरी के जौनपुर विकासखंड के थत्यूड़ बाजार से दुःखद खबर आ रही है। थत्यूड़-ढाणा मोटर मार्ग में एक युवक का शव बेलघर नदी में पड़ा मिला। साथ ही शव के साथ ही उसकी बाइक भी नदी से मिली है। युवक की शिनाख्त एक फोटोग्राफर के रूप में हुई है। वहीं जवान बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतिक नरेश फोटोग्राफर है। वह बीते दिन थत्यूड़ एक बुकिंग में गया था। शाम को उसे घर लौटना था, जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन फोन पर संपर्क करते रहे, लेकिन उनका संपर्क नहीं हो पाया। स्थानीय लोगों ने एक शव नदी में बहता देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला गया।
शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, पहले शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने ट्रेसिंग शुरू की, जिसके बाद शव की शिनाख्त 25 वर्षीय नरेश कोहली ग्राम कोट थाना धरासू जिला उत्तरकाशी के रूप में हुई है।मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है। वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मलवे में फंसी 1 कार ओर 1 बाईक, प्रशासन ने तत्काल खोला मार्ग…
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
पहले पीएनबी हाफ मैराथन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन
