उत्तराखंड
बंपर भर्ती: 10वीं पास युवाओं के लिए सेना में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 69100 रुपये तक मिलेगा वेतन…
देहरादून: सेना में भर्ती होकर देशसेवा करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय सेना ने बीएसएफ में हजारों पदों पर बंपर भर्तीयां निकाली है। बीएसएफ की तरफ से 10वीं पास युवाओं के लिएै लगभग 2800 पदों पर भर्तियां निकाली गई है। इन पदों पर भर्ती शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए 28 फरवरी बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि बीएसएफ ने कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) पदों पर कुल 2788 पदों पर बंपर भर्ता निकाली है। इनमें 2651 रिक्तियां पुरुष तो 137 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। सभी पात्रताओं और मापदंडों को पूरा करके नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल -3, पे स्केल 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक वेतन मिलेगा। योग्य आवेदकों का चयन कई चरणों की परीक्षा और वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (कक्षा 10वीं) परीक्षा पास या समकक्ष पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेडों में दो साल का कार्य अनुभव या वोकेशनल इंस्टीट्यूट या ITI से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स के साथ ट्रेड में कम से कम एक साल का अनुभव या दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु सीमा 1 अगस्त 2021 को 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें