उत्तराखंड
बधाईः उत्तराखंड के शिक्षक ने किया प्रदेश का नाम रोशन, ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2021 से सम्मानित…
देहरादूनः उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नही है और न ही किसी उम्र की मोहताज है। बच्चे हो या युवा आज हर क्षेत्र में प्रदेश का नाम देश-दुनिया में रोशन कर रहे है। इसी कड़ी में अब उत्तराखंड के होनहार शिक्षक सत्येंद्र भंडारी का नाम जुड गया है। रुद्रप्रयाग के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोट तल्ला में प्रधानाध्यापक को ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है। सत्येंद्र के इस कामयाबी से उनके पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। साथ ही क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
आपको बता दें कि सतेंद्र मूल रूप से रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोट तल्ला में प्रधानाध्यापक है। पर्यावरण सहित अन्य कई बेहद खास मुद्दों पर हमारे समाज को जागरूक करने वाले सत्येंद्र को उनके बेहतरीन कार्यों के लिए लाइफ लाइन फाउंडेशन और सोमनाथ नक्षत्र वाटिका ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया गया है। जिसमें सत्येंद्र भंडारी का नाम भी शामिल था हम आपको बता दें है कि उन्हें यह पुरस्कार शिक्षा पर्यावरण व अन्य जागरूकता कार्यों में सराहनीय योगदान देने के लिए प्रदान किया गया है।
बता दें कि सत्येंद्र भंडारी आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है सत्येंद्र भंडारी की इस सफलता से जहां उनके परिवार में खुशी की लहर है वही समूचे क्षेत्र में भी खुशियां छाई हुई है। बता दें कि लाइफ लाइन फाउंडेशन और सोमनाथ नक्षत्र वाटिका ट्रस्ट की ओर से देश के लगभग 42 लोगों को ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया। सत्येंद्र के इस सम्मान से प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। साथ ही उन्हे बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें