उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड में अब यहां आया भूकंप, तीन दिन में तीसरी बार डोली धरती, लोगों में दहशत…
बागेश्वरः उत्तराखंड में भूकंप के झटकों का सिलसिला जारी है। लगातार एक तीन दिन में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आज बागेश्वर जिले मेंसुबह 6 बजकर 17 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई। वहीं, भूकंप का केंद्र सतह से करीब 10 किलोमीटर नीचे था। हालांकि, भूकंप के झटकों से अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
बता दें कि इससे पहले सोमवार की शाम 7.20 बजे भी पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई थी , इससे पहले 16 जनवरी को भी उत्तराखंड में चीन से लगते सीमावर्ती इलाके चमोली में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। सुबह 3.35 बजे चमोली जिले में भूकंप का झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई।
बता दें कि हाल ही में जितने भूकंप उत्तराखंड में आए हैं, वो रिक्टर स्केल पर काफी कम मापे गए हैं। ये भूकंप किसी एक जगह न आकर अलग-अलग जगह पर आए हैं। इनका केंद्र अलग-अलग है और इनका सोर्स जोन भी अलग था। इसलिए ये भूकंप किसी बड़े भूकंप की आहट नहीं हैं। इस तरह के भूकंप पहले भी आते रहे हैं। बीते 10 वर्षों में उत्तराखंड में भूकंप आने की गतिविधियां तेज हुई हैं। लगातार आ रहे भूकंप बड़े भूकंप का संकेत भी हो सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें