देश
सिख चेहरे पर दांव: पंजाब में भगवंत मान आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरा होंगे, केजरीवाल ने किया एलान…
पंजाब: आज आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आखिरकार विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री के चेहरे का एलान कर दिया है। पार्टी ने सिख चेहरे पर दांव लगाया है। मंगलवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस अपनी पार्टी के पंजाब के संसद भगवंत मान को सीएम चेहरे के तौर पर पेश किया है।
बता दें कि पंजाब में काफी समय से मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलों का दौर चल रहा था। पंजाब से भगवंत मान फिलहाल आम आदमी पार्टी के सांसद हैं। आप यह दावा जरूर कर रही है कि पहली बार उसने जनता की राय से सीएम चेहरा तय किया। बता दें कि भगवंत मान के अलावा विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल चीमा और कुलतार संधवां को भी इस रेस में माना जा रहा था।
केजरीवाल पहले ही कहा था कि वह पंजाब में सीएम की दौड़ में नहीं हैं। पंजाब का सीएम चेहरा सिख समाज से होगा। 2017 में आप को इसी वजह से बड़ा झटका लगा था कि सीएम फेस सिख समाज से नहीं था। इससे पहले केजरीवाल पंजाब में 117 सदस्यीय विधानसभा सीट में से 112 पार्टी के उम्मीदवारों का नाम का एलान कर चुके हैं। वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने आज गोवा विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची भी जारी कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
बागेश्वर: सीएम हेल्पलाइन शिकायतों पर डीएम सख्त: लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती ने किया भूमि का स्थलीय निरीक्षण
बागेश्वर: डीएम आशीष भटगांई ने वृद्ध एवं अशक्त आवास गृह और राजकीय बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण किया
एक लाख की रिश्वत के साथ आईएसबीटी चौकी प्रभारी गिरफ्तार
राज्य सरकार चिकित्सकों की समस्याओं को लेकर पूरी तरह संवेदनशील- डॉ आर राजेश कुमार
