उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, 20 हज़ार 600 पार पहुँचे एक्टिव केस, इतनो की हुई मौत, जानिए जिलेवार आंकड़े…
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहा है। बीते 24 घंटे के भीतर राज्य में करीब 4 हज़ार से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा मरीज देहरादून में मिले हैं। इसके साथ ही अब राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 377731 पहुंच गया है। कोरोना के बढ़ते ग्राफ से स्वास्थ्य विभाग की परेशानिया बड़ा दी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन आज उत्तराखंड में कोरोना के (4482) मामले सामने आये है। जबकि 6 लोगों की मौत हो गई है। देहरादून में आज 1687, हरिद्वार में 582, पौड़ी में 270, उतरकाशी में 45, टिहरी में 157, बागेश्वर में 81,नैनीताल में 644, अल्मोड़ा में 207,पिथौरागढ़ में 30, उधमसिंह नगर में 398, जबकि रुद्रप्रयाग में 75 तो चंपावत में 104 , चमोली में 202 संक्रमित केस मिले हैं। लोगों की लापरवाही भारी पड़ रही है। राज्य में अब 20620 एक्टिव केस हो गए हैं।
वहीं कोरोना के बढ़ते मामले देखकर स्वास्थ्य विभाग भी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। साथ ही विभाग लोगों को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा है। जिससे कोरोना को हराया जा सके। वहीं हल्द्वानी में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू का एलान किया गया है। हल्द्वानी में शनिवार को अब बाजार बंद रहेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें