दिल्ली
Big Breaking: भारत में 28 फरवरी तक सभी इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक, ये आदेश हुआ जारी…
दिल्लीः कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते टेंशन के बीच अब अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर एक बार फिर रोक लगा दी गई है। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के निलंबन को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। जिसका आदेश जारी कर दिया गया है।आदेश के अनुसार भारत से आने जाने वाली सभी इंटरनेशल फ्लाइट अभी कोरोना और ओमिक्रॉन के खतरे के कारण बंद रहेगी।
विमानन नियामक डीजीसीए के अनुसार देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के निलंबन को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। भारत से आने-जाने वाली सभी निर्धारित अंतरराष्ट्रीय कार्मिशियल यात्री सेवाएं 28 फरवरी, 2022 तक 23:59 बजे तक रोक दी गई है। हालांकि, यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो संचालन या उड़ानों पर लागू नहीं होगा जिन्हें विशेष रूप से डीजीसीए द्वारा अनुमोदित किया गया है। ऐसी उड़ानें जो एयर-बबल सेटअप का हिस्सा हैं, वे भी अप्रभावित रहेंगी।
बता दें कि श्रीलंका, अफगानिस्तान, बहरीन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इराक, जापान, मालदीव, नाइजीरिया, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका उन 28 देशों में शामिल हैं जिनके साथ भारत का विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के संचालन के लिए द्विपक्षीय हवाई बबल समझौता है। बांग्लादेश, भूटान, इथियोपिया, केन्या, कुवैत, नेपाल, नीदरलैंड, ओमान, रूस, रवांडा, सेशेल्स, तंजानिया, यूक्रेन और उज्बेकिस्तान भी उन देशों में शामिल हैं जिनके साथ भारत ने द्विपक्षीय हवाई बबल समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। देश में कोरोना केस के कम होने के बाद इसपर विचार किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
