उत्तराखंड
Big News: 21 जनवरी को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, जारी हो सकती है उत्तराखंड के प्रत्याशियों की सूची…
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को सरगर्मियां तेज है। सबकी नजरें भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट पर टिकी है। लेकिन दोनों पार्टियों में कई ऐसे पैंच फंस रहे है जो प्रत्याशियों की लिस्ट में देरी कर रहे है। अब खबर है कि 21 जनवरी को कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हो सकती है। इस दिन दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है। जिसको लेकर कांग्रेस नेताओं की नजरें टिकी हुई हैं। बैठक के बाद आलाकमान प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकते है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने उम्मीदवारों की लिस्ट को फाइनल टच दे दिया गया है। लेकिन हरक सिंह रावत के खेल ने बीजेपी और कांग्रेस के समिकरण को बिगाड़ दिया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने नई लिस्ट भी पार्टी हाईकमान को सौंप दी है। अब कांग्रेस हाईमान इस लिस्ट को अपना अप्रूवल देगा। 21 जनवरी को होने वाली कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सहमति के बाद हाईकमान लिस्ट को अपना अप्रूवल देगा। इसके बाद उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि चुनाव से पहले हरक सिंह के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच 6 साल के लिए निष्कासित किया गया। अब कांग्रेस में उनकी वापसी में जहां हरीश रावत की शर्तें है तो वहीं टिकट की मांग भी मुश्किलें बढ़ा रही है। हालांकि खबरोें की माने तो पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को कांग्रेस में शामिल करने के संदर्भ में फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है, हालांकि पार्टी नेताओं के बीच इस विषय पर बातचीत का दौर निरंतर चल रहा है। राजनीति में कब क्या हो जाए इस पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। सबकि नजरें इस पर टिकी हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
बिना छाती खोले पहली बार हार्ट की बाईपास सर्जरी, एम्स के चिकित्सकों ने दिखाया कौशल, किया कमाल
मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की
रिवर्स पलायन कर चुके लोगों को मिलेगा प्लेटफॉर्म, महिलाओं की भागीदारी से राज्य बनेगा श्रेष्ठः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
पिछले तीन साल में विजिलेंस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सख्ती से 150+ आरोपी सलाखों के पीछे
