उत्तराखंड
उत्तराखंड चुनावः BJP आज जारी करेंगी प्रत्याशियों की पहली सूची, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव…
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है। भाजपा औप कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट पर सब की निगाहे टिकी है। ऐसे में बड़ी खबर आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी ने 60 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिये गए हैं। आज दोपहर तक बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड जल्द बाकी 10 सीटों पर भी नाम तय कर लेगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने भी अब 60 प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा दी है। कल सीएम धामी सहित कई वरिष्ठ नेता दिल्ली में थे। जहां जिताऊ प्रत्याशियों के नामों पर फैसला हुआ है। शहीद सीडीएस रावत के भाई भी बीजेपी में शामिल हो गए है। ऐसे में खबर है कि वह भी चुनावी रण में दिखाई दें सकते है। आज प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो सकती है। हालांकि अब भी राज्य में 10 सीटें ऐसी हैं, जहां पर भाजपा नाम तय नहीं कर पाई है। कुछ ही सीटों पर प्रत्याशियों के चेहरे बदलने की उम्मीद है। सीएम धामी खटीमा तो मदन कौशिक हरिद्वार से ही चुनाव लड़ेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ( खटीमा )।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ( चौबट्टाखाल )
बंशीधर भगत ( कालाढूंगी )
सरिता आर्य (नैनीताल)
सुबोध उनियाल ( नरेंद्र नगर )
स्वामी यतीश्वरानंद ( हरिद्वार ग्रामीण )
बिशन सिंह चुफाल ( डीडीहाट )
रेखा आर्य ( सोमेश्वर )
अरविंद पांडेय ( गदरपुर )
गणेश जोशी ( मसूरी )
डा धन सिंह रावत ( श्रीनगर )
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ( ऋषिकेश )
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ( हरिद्वार )
मुन्ना सिंह चौहान ( विकासनगर )
सुरेंद्र सिंह नेगी ( कणप्रयाग)
विनोद चमोली ( धर्मपुर )
चंदन रामदास ( बागेश्वर )
सौरभ बहुगुणा ( सितारगंज )
राजेश शुक्ला ( किच्छा )
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ( खानपुर )
महेश जीना ( सल्ट )
चंद्रा पंत ( पिथौरागढ़ )
डा प्रेम सिंह ( नानकमत्ता )
नवीन दुम्का ( लालकुंआ )
राजकुमार ठुकराल (रुद्रपुर)
बलवंत सिंह भौर्याल ( कपकोट )
ऋतु खंडूड़ी ( यमकेश्वर )
बलराज पासी (काशीपुर)
प्रीतम पंवार ( धनोल्टी )
राजकुमार “पुरोला”
रिपोर्टस की माने तो फिलहाल पहली सूची में करीब 50 से 55 विधानसभा सीटों पर ही प्रत्याशियों के नाम घोषित होने की बात कही जा रही है। जिन 10 सीटों पर अब तक विचार नहीं हो पाया है उनमें अधिकतर सीटें वह हैं जहां पर भाजपा के विधायक हैं और खराब परफॉर्मेंस के कारण पार्टी इन सीटों पर पार्टी उम्मीदवार बदलना चाहती है. बहरहाल राज्य की 60 सीटों पर टिकट तय कर दिए गए हैं और आज प्रत्याशियों की सूची जारी की जा सकती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें