उत्तराखंड
BIG NEWS: उत्तराखंड BJP में 500 पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा, राजनीति में आया भूचाल…
काशीपुर: उत्तराखंड की राजनीति में सियासी हलचल तेज है। बीजेपी की पहली प्रत्याशी जारी होने के बाद से भूचाल आ गया है। काशीपुर में टिकट वितरण से नाराज पार्टी के मंडल से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारियों ने बैठक कर सामूहिक इस्तीफा दे दिया. करीब 500 पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जिससे सियासत गर्मा गई है.
बता दें कि उत्तराखंड में प्रत्याशियों की लिस्ट के जारी होने के बाद से शुरू हुआ विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार नेता और उनके समर्थक बगावत कर रहे है। काशीपुर में भी ऐसा ही देखने को मिला है। राज्य में जहां कुछ नेता कांग्रेस का रूख कर रहे तो कुछ निर्दलिय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके है। वहीं सामुहिक इस्तीफे का दौर भी शुरू हो गया है।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरभजन सिंह चीमा के पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को पार्टी काशीपुर से प्रत्याशी बनाया है। जिसके विरोध में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बाजपुर रोड स्थित एक होटल में बैठक किया। इस दौरान सभी ने सामूहिक रूप से पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला लिया। कार्यकर्ताओं के इस कड़े रुख ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है। अब ऐसे हालात में कौन सत्ता में आएगा इसका फैसला 10 मार्च को ही होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
लगातार तीसरे दिन रद्द हुई एसएसी सीजीएल परीक्षा, जानिए अब कब होंगे री-एग्जाम
उत्तराखंड को साहित्यिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
