उत्तराखंड
Corona Update: उत्तराखंड में चार लाख के करीब पहुंचे कोरोना केस; जानिए अपने जिलों का हाल…
देहरादूनः उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण ने एक बार फिर मुश्किलें बढ़ाना शुरू कर दिया है। ये कहना गलत नहीं होगा कि राज्य में कोरोना घातक रूप लेने लगा है। हर दिन पांच हजार करीब मामले सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। अब तक कोरोना वायरस के चार लाख के करीब यानि 396674 मामले सामने आ चुके हैं। एक्टिव केस भी 30 हजार के करीब पहुंच गए हैं। तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि आपके जिलों का क्या हाल है…
उत्तराखंड में उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4759 मामले सामने आये है। इसमें देहरादून में 1802, हरिद्वार में 607, पौड़ी में 259, उतरकाशी में 70, टिहरी में 108, बागेश्वर में 120, नैनीताल में 565, अल्मोड़ा में 143, पिथौरागढ़ में 176, उधमसिंह नगर में 395, रुद्रप्रयाग में 159, चंपावत में 112, चमोली में 243 नए केस मिले है। जबकि आज सात लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं, बात करोना के सक्रिय मामलों की करें तो ये संख्या 28907 तक पहुंच गई है। हालांकि, इनमें 352076 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। अबतक 7475 की मौत भी हो चुकी है।
कोरोना के मामले तो बढ़ते ही जा रहे हैं। साथ ही एक्टिव केस के मामले में भी लगातार इजाफा हो रहा है। देहरादून जिला सबसे आगे है। यहां 11064 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 3744, हरिद्वार में 3551 और ऊधमसिंह नगर में 2321 सक्रिय मामले हैं। कोरोना की तीसरी लहर में कल आठ लोगों की मौत हुई थी। जो एक दिन में हुई सर्वाधिक मौत हैं। कोरोना संक्रमण दर भी बढ़कर 21.60 प्रतिशत हो गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…















Subscribe Our channel


