उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड में तेज रफ़्तार का कहर, सेना के जवान की नई कार दुर्घटनाग्रस्त, उड़े परखच्चे…
रानीखेत: उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। बड़े हादसे की खबर रानीखेत से आ रही है। यहां सेना के जवान की दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कुछ समय पूर्व ही खरीदी गई तेज रफ्तार मारुति ब्रेजा कार सड़क किनारे रखे पुराने बीएसएनएल बॉक्स से टकरा सड़क पर ही पलट गई । हादसे में जवान की जान तो बच गई , लेकिन ब्रांड न्यू कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेना में लांस नायक आकाश चौहान ने कुछ समय पूर्व ही नई मारूति ब्रेजा कार खरीदी थी , जिसका अभी नंबर भी नहीं आया था। आज नगर में लगातार हो रही बारिश के बीच वह बाजार से अपने गंतव्य को लौट रहे थे । तभी अचानक पुराने टेलीफोन एक्सचेंज व नैनीताल बैंक के निकट दोपहर करीब 3.30 बजे वह अचानक कार से नियंत्रण खो बैठे। तेज रफ्तार कार सीधे सड़क किनारे रखे गये बीएसएनएल के भारी – भरकम बॉक्स से जा टकराई और जोरदार आवाज़ के साथ सड़क पर ही पलट गई ।
ये तो गनीमत रही कि इस हादसे में फौजी कोई गम्भीर चोट नहीं आई , लेकिन जहां नई कार का कबाड़ा हो गया। वहीं काफी देर तक सड़क में जाम भी लग गया। कार पलटने के बाद कार को सीधा करने के लिए मजदूर ढूंढे गये , लेकिन बरसात के चलते कोई भी लेबर नहीं मिल पाया । जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता विनय तिवारी के पहल पर कुछ युवकों ने पुलिस के जवानों की मदद से सड़क पर पलटी हुई कार को को सीधा किया । तब कहीं जाकर यातायात सुचारू हो सका ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…















Subscribe Our channel


