उत्तराखंड
Big Breaking: कल उत्तराखंड आ रहे है अमित शाह, ये रहेगा पूरा कार्यक्रम…
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा सभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं। ऐसे में सभी पार्टियां सत्ताधारी दल भाजपा पूरे दमखम से पार्टी का प्रचार-प्रसार करने में जुटी है। इसी कड़ी में 28 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड आ रहे है। शाह कल रुद्रप्रयाग के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह पार्टी के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह कल रुद्रप्रयाग के दौरे पर रहेंगे। सुबह 11 बजे वह रुद्रप्रयाग स्थित गुलाबराय हेलीपैड में उतरेंगे। जिसके बाद वह सर्वप्रथम अलकनंदा व मंदाकिनी के संगम के निकट स्थित भगवान रुद्रनाथ के दर्शन करेंगे। दर्शन के बाद वह रुद्रप्रयाग बाजार में डोर-टू-डोर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।
पूर्व सैनिकों, महिला स्वयं सहायता समूहों और अनुसूचित जाति समाज के लोगों को भी वर्चुअल संबोधित करेंगे। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक वह रुद्रप्रयाग में ही रहेंगे। जिसके बाद वह भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व सैनिकों, महिला स्वयं सहायता समूहों, अनुसूचित जाति के लोगों के साथ वर्चुअल रैली के जरिए संवाद करेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें