उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड में स्कूल खोलने को लेकर सरकार ने जारी किया बड़ा आदेश, इस दिन से खुलेंगे स्कूल…
देहरादून: उत्तराखंड में 10वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। शासन ने स्कूल खोलने का ऐलान कर दिया है। कोरोना के मामले कम होने पर अब शासन ने स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए है। प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों में 10 वीं से 12 वीं तक कक्षाओं में पढ़ाई 31 जनवरी से शुरू होगी। स्कूल खोलने के साथ ही कोरोना को लेकर विशेष दिशा- निर्देश जारी किए जाएंगे ।
शुक्रवार देर रात मुख्य सचिव डॉक्टर सुखबीर सिंह संधू ने आदेश जारी किया है। जिसमें लिखा है कि , 10वीं से निचली कक्षाओं में ऑनलाइन पढ़ाई ही जारी रखी जाएगी। मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा है कि , आंगनबाड़ी और कक्षा एक से नौंवीं तक की कक्षाएं अगले आदेश तक बंद रहेंगी। तब तक इन कक्षाओं में ऑनलाइन शिक्षा जारी रहेगी।
राज्य में स्कूल और कॉलेज 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस दौरान, ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी जिसमें स्कूल और कॉलेज आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए जरूरी क्लासेज़ आयोजित करेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें