उत्तराखंड
Big Breaking उत्तराखंड में नामांकन का आज आखिरी दिन, इस दिन से 500 लोगों के साथ कर सकेंगे रैली…
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन करने का आज आखिरी दिन है। 1 फरवरी से नेता 500 लोगों के साथ खुले स्थानों पर जनसभाएं कर सकते हैं। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 14 फरवरी को होगा। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के तहत राजनीतिक दल और उम्मीदवार आज से अधिकतम 500 लोगों के साथ खुले स्थानों पर जनसभाएं कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने 22 जनवरी को भौतिक रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया था। हालांकि आयोग ने 1 फरवरी से अब 500 लोगों तक की सीमा के साथ भौतिक सभाएं करने की अनुमति दी है।
भाजपा नेता सतपाल महाराज अपने समर्थकों के साथ पौड़ी पहुंचे। उन्होंने सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र जमा किया। उन्होंने चौबट्टाखाल में विकास के नाम पर वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में सतपुली झील व स्युन्सी झील आदि के कार्यों को फिर से साकार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चौबट्टाखाल में सड़कों का जाल बखूबी बिछाया गया है। इस क्षेत्र को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की रणनीति तय की जा चुकी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
