उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड में 5 विधानसभाओं में 5 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द, जानिए मामला…
देहरादूनः उत्तराखंड में नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई है। सभी पार्टियां चुनाव प्रचार-प्रसार में जुट गई है तो वहीं बड़ी खबर आ रही कि चुनाव आयोग ने आज श्रीनगर विधानसभा सहित पांच विधानसभाओं से पांच प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिए गए है। जिसके साथ ही इन प्रत्याशियों का चुनावी सफर खत्म हो गया है। जिसकी वजह कागजों में कमी बताई जा रही है।
बता दें कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के तहत समस्त विधानसभा के नामांकन कक्षों में संबंधित आरओ द्वारा नामांकन पत्रों की भली-भांति जांच की गई। जिसमें 05 विधानसभाओं से 05 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त किए गए। श्रीनगर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी वीरेंद्र कुमार के प्रस्तावक पूरे ना होने के कारण उनका नामांकन निरस्त किया गया है। तो वहीं यमकेश्वर विधानसभा के आम आदमी पार्टी से सुमति देवी का फार्म 26/ एफिडेफिट अपूर्ण होने की वजह नामांकन निरस्त कर दिया गया है। साथ ही कोटद्वार विधानसभा निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश चंद्र द्वारा प्रपत्र 2 बी में प्रस्तावको का विवरण अपूर्ण होने के चलते नामांकन निरस्त किया गया है।
वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने चौबट्टाखाल विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी द्वारा 10क प्रपत्र में खर्च का विवरण अपूर्ण होने के कारण नामांकन निरस्त कर दिया। तो पौड़ी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश कुमार द्वारा जाति प्रमाण पत्र व प्रस्तावक पूरे ना होने पर नामांकन पत्र निरस्त किया गया तथा लैंसडाउन विधानसभा से एक भी प्रत्याशी का नाम निरस्त नहीं हुआ। इन प्रत्याशियों के कागजों में कमी के कारण नामांकन निरस्त कर दिया है। जिस कारण अब ये प्रत्याशी चुनावी मैदान में नजर नहीं आएंगे। इनका चुनावी सफर यहीं खत्म हो गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…















Subscribe Our channel


