उत्तराखंड
Big Breaking: जब अचानक देहरादून में दिग्गज नेता सचिन पायलट पहुंचे पल्टन बाजार, व्यापारियों से बात कर दिया ये बड़ा बयान…
देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के दिग्गज प्रचार को मैदान में उतर रहे हैं। इसी कड़ी में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट उत्तराखंड के दौरे पर हैं। सचिन पायलट आज सुबह दून के राजपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचकर जनता के बीच पहुंचे और यहां से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में साथ मांगा। इसके साथ ही बाजार में व्यापारियों से भी बात की। इसके बाद उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो कहते थे हम मंहगाई कम करेंगे लेकिन वो ऐसा नही कर पाए उनके अनुसार आज देश मे ना केवल गैस महंगी है इसके अलावा किचन की हर चीज महंगी कार दी है
बता दें कि सचिन पायलट करीब साढ़े 11 बजे घंटाघर पहुंचे। युवा कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ताऔर जिला प्रभारी आरुषि सुंदरियाल ने जानकारी दी कि राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के बाद कांग्रेस नेताओं से बातचीत की। महानगर दून व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा के नेतृत्व में व्यापारी सचिन पायलट का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद डिस्पेंसरी रोड के समीप महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा और पूर्व विधायक राजकुमार सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने सचिन पायलट का स्वागत किया। व्यापारियों ने उनके साथ पलटन बाजार से डिस्पेंसरी रोड में प्रचार किया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस सरकार के कैबिनेट मंत्री कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं उससे आप समझ सकते हैं बीजेपी की जमीन खिसक चुकी है। जो कहते थे हम मंहगाई कम करेंगे लेकिन वो ऐसा नही कर पाए उनके अनुसार आज देश मे ना केवल गैस महंगी है इसके अलावा किचन की हर चीज महंगी कार दी है इसके अलावा पेट्रोल डीजल के दाम कहा पहुच गए हैं सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ये सरकार विपक्षी नेताओं की जासूसी कर रही है इससे इस सरकार का चाल चरित्र चेहरा साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कहा कि चाहे महंगाई हो या अन्य तमाम मुद्दे सभी जनता के मुद्दे हैं कांग्रेस ने जनता के मुद्दों को उठाने का काम किया है ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
















Subscribe Our channel
