उत्तराखंड
मौसम अपडेटः उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी, ओलावृष्टि का अलर्ट जारी…
देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम के तेवर बदलने वाले है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश-बर्फबारी, ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी जिलों में 3 और 4 फरवरी को बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी संभावना की जताई गई है। दो फरवरी को उत्तरकाशी चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में बारिश और बर्फबारी संभावना है। जबकि, मैदानी जिलों में कोहरा छाने के आसार हैं।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 3 और 4 जनवरी से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा, जिसकी वजह से इन दो दिनों में ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी।तीन फरवरी को गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिलों और कुमाऊं के पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर जिले में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। जबकि 5 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ आगे निकल जाएगा और मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा। 3 और 4 फरवरी को फिर से तापमान गिरेगा और दिन के तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है।
हरद्विार और ऊधमसिंह नगर जिलों में कोहरा छाए रहने की संभावना है। जबकि दो फरवरी से राज्य के कुछ हस्सिों में मौसम बदलने के आसार हैं। दो फरवरी के बाद अगले दो दिन उत्तराखंड में बारिश हो सकती है। ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी के भी आसार बन सकते हैं। रिपोर्टस के मुताबिक 31 जनवरी से 2 फरवरी तक उत्तराखंड में मौसम साफ बना रहेगा। तीन फरवरी से बर्फबारी पर्वतीय जिलों के 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देखने को मिलेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें