उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड में नामांकन वापसी के आखिरी दिन इन प्रत्याशियों ने लिए नाम वापस, ये बागी नेता मैदान में डटे…
देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में दोनो पार्टियों के बागी नेताओं ने नामांकन कर टेंशन बढ़ा दी है। आज नामाकंन वापसी के आखिरी दिन कई नेताओं ने नाम वापस ले लिया है। जिससे पार्टियों को कुछ राहत मिली है। लेकिन कई बागी अभी भी मैदान में डटे हुए है। सिर्फ देहरादून से ही 24 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए है। मुख्य तौर पर देखें तो इसमें कांग्रेस के पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान ने ऋषिकेश विधानसभा सीट, डोईवाला विधानसभा सीट पर भी भाजपा से नाराज होकर निर्दलीय नामांकन भरने वाले सौरव थपलियाल ने भी नाम वापस ले लिया है।
वहीं कैट विधानसभा सीट पर आशा आनंद, कांग्रेस से ताल्लुक रखने वाले चरणजीत कौशल ,राजपुर विधानसभा सीट में तारा देवी संजय और विशाल ,जितेंद्र पंत और अब्दुल हमीद ,कांग्रेस से जुड़े सूरत सिंह नेगी ,आम आदमी पार्टी से ताल्लुक रखने वाले पीटर प्रसाद ने आज मसूरी विधानसभा सीट से नाम वापस ले लिया। रुद्रप्रयाग विधानसभा से पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी ने आखिरी दिन अपना नामांकन वापस नहीं लिया। वहीं टिकट ना दिये जाने से कांग्रेस प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा, युवा नेता अंकुर रौथाण, ठाकुर गजेन्द्र पंवार सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बगावत करके कंडारी को मैदान में खड़ा किया है।
गौरतलब है कि भाजपा और कांग्रेस ने बागियों को अल्टीमेटम दिया था कि अगर उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला वापस नहीं लिया तो उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। वहीं बागियों को मनाने के लिए कई नेताओं को कमान सौंपी गई थी। उत्तराखंड में आज का दिन चुनाव के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण था। आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन था और कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी भी अपनी पार्टी के बागियों को मनाने की जद्दोजहद में जुटे हुए थे। वहींनामांकन के बाद से निर्दलीय प्रत्याशी मातबर सिंह कंडारी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार अभियान चलाये हुए हैं, जिससे कांग्रेस प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ गई हैं
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें