उत्तराखंड
JOBS: उत्तराखंड पीसीएस के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका, ऐसे करें जल्द आवेदन…
देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है। उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा के लिए आज यानी दो फरवरी 2022 को आवेदन करने की अंतिम तारीख है, जो उम्मीदवार पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह जल्द आवेदन कर लें। बता दें कि कुल 318 पदों के लिए भर्ती होनी है उम्मीदवारों को मौका देते हुए 13 जनवरी 2022 को आवेदन की प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया गया था। जिसका आज अंतिम दिन है।
आपको बता दें कि लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 यानि उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा 2021 के लिए अधिसूचना पिछले साल जारी की गई थी, जिसके लिए कुल 224 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना था। उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा के लिए दस अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। आयोग ने पिछले साल आठ दिसंबर 2021 को रिक्तियों की संख्या में 94 अतिरिक्त पदों को जोड़ने को लेकर जारी शासनादेश को देखते हुए आवेदन प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया गया था, जिसके बाद पदो की संख्या बढ़कर 318 हो गई।
उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा-2021 अधिसूचना के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा आब्जेक्टिव की तरह होगी। इसमें दो-दो घंटे के दो पेपर होने हैं। पहला पेपर जनरल स्टडीज का होगा और इसमें 150 सवाल होंगे। इसके अलावा दूसरा पेपर जनरल इंटेलिजेंस परीक्षा का होगा और इसमें 100 सवाल होंगे। आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण किए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों की आयु एक जुलाई 2021 को 21 साल से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
बिना छाती खोले पहली बार हार्ट की बाईपास सर्जरी, एम्स के चिकित्सकों ने दिखाया कौशल, किया कमाल
मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की
रिवर्स पलायन कर चुके लोगों को मिलेगा प्लेटफॉर्म, महिलाओं की भागीदारी से राज्य बनेगा श्रेष्ठः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
पिछले तीन साल में विजिलेंस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सख्ती से 150+ आरोपी सलाखों के पीछे
