उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड में खराब मौसम के चलते पीएम मोदी की आज की वर्चुअल सभा हुई स्थगित…
उत्तराखंड में बारिश और भारी हिमपात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की शुक्रवार को होने वाली वर्चुअल जनसभा (Virtual Jansabha)स्थगित कर दी गई है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के कारण संगठन स्तर से यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही वर्चुअल जनसभा आयोजन के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर प्रधानमंत्री की एक-एक वर्चुअल जनसभा के आयोजन का कार्यक्रम पार्टी ने तय किया है। इसके तहत पहली वचरुअल जनसभा में शुक्रवार को अल्मोड़ा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली 14 विधानसभा सीटों की जनता को प्रधानमंत्री ने दिल्ली से संबोधित करना था।
प्रधानमंत्री का छह फरवरी को पौड़ी गढ़वाल, आठ फरवरी को टिहरी, 10 फरवरी को हरिद्वार और 12 फरवरी को नैनीताल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए वर्चुअल सभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
जल्द तय होंगे स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम
भाजपा जल्द ही चुनाव प्रचार के लिए अपने सभी स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रही है। इसके तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्द इनकी तिथि घोषित कर दी जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
बिना छाती खोले पहली बार हार्ट की बाईपास सर्जरी, एम्स के चिकित्सकों ने दिखाया कौशल, किया कमाल
मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की
रिवर्स पलायन कर चुके लोगों को मिलेगा प्लेटफॉर्म, महिलाओं की भागीदारी से राज्य बनेगा श्रेष्ठः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
पिछले तीन साल में विजिलेंस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सख्ती से 150+ आरोपी सलाखों के पीछे
