उत्तराखंड
Big Breaking: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे उत्तराखंड, ये है पूरा कार्यक्रम…
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है। मतदान से पहले सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी दो दिवसीय उत्तराखंड दौर पर हैं। जेपी नड्डा जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत राष्ट्रीय शोक के चलते बेहद सादगी से किया गया।
बता दें कि आज और कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड में ही रहेंगे। इस दौरान वे कुमाऊं और गढ़वाल की अलग-अलग विधानसभाओं में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। उत्तरकाशी में जनसभा को संबोधित करने के बाद जेपी नड्डा हेलीकॉप्टर से सीधे देहरादून जिले के सहसपुर पहुंचेंगे। यहां वे सहसपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सहदेव पुंडीर के लिए डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे।
आपको बता दें कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सांसद नरेश बंसल पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक पार्टी के कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल बीजेपी के वरिष्ठ नेता बलजीत सोनी और पूर्व सांसद बलराज पासी और संचालन समिति के सदस्य विनय उनियाल ने जेपी नड्डा का स्वागत किया। जिसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गंगोत्री के लिए हुए रवाना जहां वह बीजेपी के प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
