पिथौरागढ़
Big Breaking: उत्तराखंड में पूजा के बाद घर जा रहे सेना के जवान की दर्दनाक हादसे में मौत, चार लोग गंभीर घायल…
पिथौरागढ़: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। दुःखद खबर पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट से आ रही है। यहां एक सेना के जवान का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में जवान की मौत हो गई है। वहीं 4 लोग गम्भीर घायल हो गए हैं। हादसे से से जवान के परिवार में कोहराम मच गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसा गंगोलीहाट क्षेत्र का है। पाताल भुवनेश्वर क्षेत्र के रावल खेत के रहने वाले 52 साल के हीरा सिंह हाल ही में पूजा के लिए अपने गांव आए थे। पूजा में ज्यादा समय लग गया और गांव में रहने की कोई व्यवस्था नहीं थी। इसलिए वो दूसरे गांव के लिए रवाना हुए। सिरतौला बैंड के पास सड़क में काफी बर्फ जमा थी और यहां जीप अनियंत्रित हो गई। इसके बाद जीप 60 मीटर नीचे स्थित दूसरी सड़क पर जा गिरी। यहां बर्फ में एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में असम राइफल्स के जवान की मौत हो गई। जबकि हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी अपने गांव की तरफ जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि वाहन गिरते ही हीरा सिंह ने जीप से कूद मार दी जिससे उनका सिर पत्थरों से टकरा गया। वो गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर हड़कंप मचा तो गांव वाले हीरा सिंह को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी आसाम राइफल्स के जवान हीरा सिंह ने दम तोड़ दिया। जवान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
