उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड में PM मोदी कल जारी कर सकते है BJP का घोषणा पत्र,, जानिए PM की वर्चुअल रैली का शेड्यूल…
देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में कम ही समय रह गया है। दूसरी बार सत्ता में आने के लिए बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इस क्रम में नड्डा के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्चुअल रैलियों के कार्यक्रम तय हो गए हैं। वह सात फरवरी को हरिद्वार, आठ फरवरी को नैनीताल, नौ फरवरी को टिहरी, 10 फरवरी को अल्मोड़ा व 11 फरवरी को पौड़ी संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों की जनता को संबोधित करेंगे।
आपको बता दें कि सात फरवरी से संसदीय सीटवार होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल रैलियों के संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में सीधे प्रसारण की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चार से पांच स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी। प्रत्येक स्थान पर एक हजार लोग उपस्थित रहेंगे। कल बीजेपी का घोषणा पत्र भी जारी होगा। जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि 14 फरवरी को होने वाले मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही भाजपा ने अपने चुनाव अभियान को धार देनी शुरू कर दी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां आज उत्तराखंड के दौरे पर रहें। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कल यानि सात फरवरी को देहरादून में भाजपा के दृष्टिपत्र को जनता को समर्पित करेंगे। बाद में वह जनसंपर्क भी करेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें