उत्तराखंड
SPORTS: उत्तराखंड में नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप की शुरुआत, जानिए क्या कुछ होगा खास…
चमोलीः उत्तराखंड में नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप की शुरुआत हो गई है। ये चैंपियनशिप चमोली के जोशीमठ स्थित विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में हो रही है। औली में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय विंटर गेम्स में कुल 350 खिलाड़ी विभिन्न टीमों से प्रतिभाग कर रहे हैं। स्नो टेक्नीशियन ने बर्फ से लकदक डेढ़ किमी लंबे नंदादेवी इंटरनेशनल स्की स्लोप को खेलों के लिए तैयार किया है। इसी ट्रेक पर खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नेशनल विंटर स्कीइंग चैंपियनशिप की शुरुआत हो गई है। प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू हेलीकाप्टर से औली पहुंचे। उन्होंने गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा आयोजित नेशनल विंटर स्कीइंग चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। ये विंटर गेम्स 9 फरवरी तक चलेंगे। खेलों में बर्फीली ढलानों के बीच अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए देश के 16 राज्यों के खिलाड़ी औली पहुंचे हैं। इस चैंपियनशिप में आईटीबीपी जोशीमठ की टीम भी प्रतिभाग कर रही है।
गौरतलब है कि अल्पाइन स्कीइंग के तहत सलालम और जायंट सलालम प्रतियोगिता होगी। इसमें सीनियर वर्ग में महिला-पुरुष, जूनियर अंडर 21 आयु वर्ग, जूनियर अंडर 18 आयु वर्ग, सब जूनियर अंडर 16 आयु वर्ग और सब जूनियर अंडर 14 आयु वर्ग के बीच प्रतियोगिता होगी। जबकि स्नोबोर्ड के तहत सीनियर वर्ग की महिला-पुरुष की सलालम और जायंट सलालम प्रतियोगिता होगी। जबकि अंडर 19 आयु वर्ग और 17 आयु वर्ग के बीच भी मुकाबले होंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें