पौड़ी गढ़वाल
Big Breaking: चुनावी हुंकार भरने उत्तराखंड पहुंचे पीएम मोदी, कर सकते हैं बड़ी घोषणा, देखें लाइव…
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के प्रचार में महज तीन का समय बचा हुआ है और राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है। लिहाजा बीजेपी और कांग्रेस ने राज्य में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। जहां एक ओर अल्मोड़ा में राहुल गांधी जन सभा की हैं। वहीं पीएम मोदी भी उत्तराखंड पहुंच श्रीनगर (गढ़वाल) में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। श्रीनगर (गढ़वाल) में जनसभा को गढ़वाली बोली में संबोधन की शुरुआत की।
Massive support for BJP across Uttarakhand. Watch from Srinagar. https://t.co/flUNdK9cjQ
— Narendra Modi (@narendramodi) February 10, 2022
विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में प्रधानमंत्री की यह पहली फिजिकल जनसभा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को श्रीनगर (गढ़वाल) में जनसभा को गढ़वाली बोली में संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि वर्चुअल रूप से संवाद में भी मेरा मन उत्तराखंड में रहता था। पिछले लोकसभा में खुद का चुनाव होने के बावजूद मुझे बाबा केदार ने बुलाया और मैं चला आया था।प्रधानमंत्री ने सीडीएस स्व जनरल बिपिन रावत का स्मरण किया।
पीएम मोदी ने कहा- पिछले लोकसभा में खुद का चुनाव होने के बावजूद मुझे बाबा केदार ने बुलाया और मैं चला आया था। इसका कारण देवभूमि के प्रति मेरी भक्ति, ये देवभूमि है और वीरभूमि भी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसभा के लिए श्रीनगर पहुंचे। राज्य विधानसभा चुनाव में यह उनकी पहली जनसभा है। इससे पहले दो सभाओं को प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर चुके हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें