उत्तराखंड
सोशल मीडिया पर छाई उत्तराखंड में स्थित “हिंदुस्तान की अंतिम दुकान”,आनंद महिंद्रा ने की फोटो शेयर, जानिए खासियत…
चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित हिंदुस्तान की अंतिम दुकान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर छाई हुई है। इसकी वजह हैं आनंद महिंद्रा। इंटरनेट की दुनिया में हमेशा ही सक्रिय रहने वाले आनंद महिंद्रा ने हिंदुस्तान की अंतिम दुकान से संबंधित एक पोस्ट को री-पोस्ट किया और देखते ही देखते यह दुकान वायरल हो गई। ये एक चाय पीने और मैगी खाने वाली जगह है, चीन से लगती सीमा पर स्थित माणा गांव में यह दुकान है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चमोली के माणा गांव में स्थित इस दुकान का नाम ही हिंदुस्तान की अंतिम दुकान है। आज से करीब 25 साल पहले संचालक चंदेर सिंह बड़वाल ने ही इसे शुरू किया था। इस दुकान का नाम है हिंदुस्तान की अंतिम दुकान इसलिए है क्योंकि ये दुकान भारत और चीन के बीच भारत के अंतिम गांव के एक छोर पर स्थित है। उसके बाद कोई दूसरी दुकान नहीं है। द बेटर इंडिया ने एक दुकान के साथ मैगी की एक तस्वीर शेयर की थी। ये दुकान सैलानियों के लिए यह चाय पीने और मैगी खाने का पसंदीदा ठिकाना है।
अब ये इंटरनेट पर वायरल हो रही है। आनंद महिंद्रा ने इस दुकान की फोटो के साथ ट्वीट किया। आनंद महिंद्रा ने ट्वीट में दरअसल अपने फॉलोअर्स से उनकी प्रतिक्रिया मांगी है। उन्होंने पूछा है कि क्या यह देश के सबसे शानदार सेल्फी स्पॉट में से एक नहीं है? उन्होंने दुकान का नाम हिंदुस्तान की अंतिम दुकान रखने की भी काफी तारीफ की। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि इस जगह पर एक कप चाय पीना बेशकीमती होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें