उत्तराखंड
उत्तराखंड के इन दो सिपाहियों की तालाश में देशभर की पुलिस, पढ़ें इन जवानों की हैरतअंगेज कहानी…
देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस महकमे के सबसे छोटे ओहदे पर नौकरी करने वाले दो सिपाहियों ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि देशभर की पुलिस उनसे मिलने को आतुर है। ये दो सिपाही सुर्खियों में छाए हुए है। हिंदुस्तान भर की पुलिस दोनों सिपाही फैजान अली और राजेश सिंह कुंव की तलाश कर रही है। मालूम है क्यों? क्योंकि दोनो रणबांकुरे सिपाहियों को जल्दी ही “प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पदक” मिलने वाला है। इन दो सिपाहियों के करिश्मे की कहानी जो कोई सुन रहा दांतो तले उंगली दबा रहा है। आइए बताते है इनका कारनामा..
उत्तराखंड पुलिस के सिपाही फैजान अली और राजेश कुंवर जुलाई 2019 में देहरादून जिले में तैनात थे। दोनों की ड्यूटी चीता मोबाइल पर थी। रात के वक्त पता चला कि देहरादून के रायपुर थाना इलाके में स्थित दशमेश विहार कालोनी में एक कार में आग लग गई है। सूचना मिलते ही दोनों सिपाही मोटर साइकिल से पीड़ित विक्रांत के घर जा पहुंचे। घटनास्थल पर जाकर दोनों ने देखा कि, एक अल्टो कार में भीषण आग लगी हुई है। आग की लपटों ने पास खड़ी स्कूटी और घर को भी चपेट में ले लिया था। घर में कार का धुंआं बुरी तरह से भर चुका था। अंदर से कुछ लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाजें आ रही हैं। न दोनों ने अपनी जान की बाजी लगाकर खुद को तो सुरक्षित बचाया ही। साथ ही साथ आग में फंसी छह जिंदगियों को भी बचा लिया।
गौरतलब है कि राज्य पुलिस महानिदेशक आईपीएस अशोक कुमार राज्य पुलिस के इन दोनो रणबांकुरों को, “प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पुलिस पदक” से सम्मानित किए जाने की घोषणा की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ये दोनों सिपाही उत्तराखंड सहित देश के बाकी राज्यों की पुलिस के भी ‘रोल मॉडल’ बनकर निकले हैं। इन्होंने जो काम जिस संयम सतर्कता से अंजाम दिया। पुलिस की ड्यूटी में वह वास्तव में काबिले तारीफ था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें