उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड आने से पहले पढ़ लें ये खबर, राज्य में बॉर्डर पर अब ऐसे मिलेगी एंट्री…
देहरादून: अगर आप उत्तराखंड आ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ज़रूरी है। शासन ने कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की है जिसके अनुसार अब यूपी सहित पड़ोसी राज्यों से उत्तराखंड आने वालों की कोरोना जांच नहीं होगी। साथ ही पॉजिटिव आने पर यात्रियों को वापस भी नहीं भेजा जाएगा। हालांकि, जिला प्रशासन बॉर्डर पर कोरोना जांच को लेकर अंतिम फैसला ले सकता है। लेकिन उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन भी करना होगा।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोविड केसों के बीच सरकार ने नई गाइडलाइन भी जारी की है। कोरोना केसों में कमी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने नाइट कर्फ्यू हटा दिया है। नई गाइडलाइन के तहत, विवाह, सांस्कृतिक समारोह भी अब पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगे। इसी के साथ ही जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हाल, सैलून को पूरी क्षमता के साथ संचालन करने की अनुमति दे दी गई है। मुख्य सचिव एसएस संधू की ओर से बुधवार को नई गाइडलाइन जारी की है।
गौरतलब है कि राज्य के बॉर्डर पर कोविड जांच की व्यवस्था को बहुत पहले ही समाप्त किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर न जांच अनिवार्य है और जांच में पॉजिटिव आने के बाद किसी को वापस भी नहीं भेजा जा सकता है। हालांकि, उन्होंने कहा कि कोरोना जांच के संदर्भ में जिला प्रशासन अपने स्तर से भी निर्णय ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार काफी पहले ही बॉर्डर पर जांच की व्यवस्था को समाप्त कर चुकी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
