उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड में आज फिर डोली भूकंप से धरती, कहीं बड़े खतरे का संकेत तो नहीं, पढ़े रिपोर्ट…
चमोली: उत्तराखंड में गुरूवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। आज चमोली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गये हैं। लगातार दो महीने में राज्य में अगल अगल जगह 10 से ज्यादा बार भूंकप के झटके महसूस किए गए है। जो चिंता का विषय है। लगातार आ रहे हल्के झटके बड़े खतरे का संकेत हो सकते है। आज दोपहर 2 बजकर 24 मिनट यह झटके महसूस किए गए हैं। इसका केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर गहराई में था।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी से मिली जानकारी के मुताबिक चमोली में दोपहर 2 बजकर 24 मिनट पर भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई में था। फिलहाल कहीं भी भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। पहाड़ों में भूकंप आना आम बात है। इससे पहले पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी मेंं भी हाल ही में झटके महसूस किए गए थे। अगर फरवरी माह की बात करें तो महज 15 दिन करीब 5 बार भूकंप आ चुका है। हालांकि, अभी तक भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
वैज्ञानिकों के अनुसार हिमालय रीजन में इंडियन प्लेट 40 से 50 मिलीमीटर सालाना गति कर रही है और जब दो या दो से अधिक प्लेटें आपस में टकराती हैं या फिर प्लेटों के बीच घर्षण होता है तो उससे उस क्षेत्र में तनाव पैदा है। जिस वजह से भूकंप आता है। ये हल्के झटके बड़े भूकंप का संकेत भी हो सकते है। ऐसा जरूरी नहीं। लेकिन कई बार पहले छोटे झटके लगते हैं और उसके बाद बड़े भूकंप आते हैं। दूसरे, कई बार पहले बड़ा भूकंप आता है फिर हल्के झटके लगते हैं। भूकंप आने के बाद अगले 24 घंटों तक भूकंप के झटके फिर लगने का खतरा रहता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें