पंजाबः देशभर में पांच राज्यों में चुनावी समर चल रहा है। उत्तराखंड में मतदान हो चुका है। पंजाब में चुनावी जनसभाओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पंजाब के फरीदकोट में चुनावी जनसभा करने पहुंचे। इस दौरान वह मंच पर गिर पड़े। इसके बाद राजनाथ सिंह गुस्से में दिखे और उन्होंने माला नहीं पहनी। धक्का-मुक्की जैसी स्थिति बनने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फरीदकोट में चुनावी सभा के मंच पर गिर पड़े। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं आज उन्होंने चुनौती भरे अंदाज में कहा, देखते हैं भाजपा की सरकार बनने के बाद किसमें दम है कि पंजाब की धरती पर ड्रग्स का कारोबार करे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यह घटना मंगलवार की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। गौरतलब है कि राजनाथ सिंह बीते कुछ दिनों से पंजाब में हैं, लेकिन वह मंगलवार को पहली बार फरीदकोट आए थे। राजनाथ सिंह जैसे ही मंच पर पहुंचे, समर्थक भी उनके साथ मंच पर आ गए। राजनाथ को सम्मानित करने के लिए वहां बड़ा फूलों का हार तैयार कराया गया था। हार पहनाकर सम्मानित करने के लिए राजनाथ के समर्थकों ने उन्हें घेर लिया। जैसे ही उनके गले में फूलों की माला डालने की कोशिश की गई, उन्हें धक्का लग गया और वह नीचे गिर गए। उस दौरान वह धक्का मुक्की में मंच पर गिर गए। राजनाथ सिंह के पीछे सोफा रखा था, जिस कारण गिरने से उन्हें चोट नहीं लगी, लेकिन इस घटना के बाद उनके चेहरे पर हलकी शिकन देखने को मिली। उन्होंने तुरंत सभी को मंच से जाने और फूलों की माला भी वहां से ले जाने के लिए कह दिया। इसके बाद ही उन्होंने अपनी चुनावी सभा शुरू की।
वहीं आज पंजाब के नांगल में चुनावी रैली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, पंजाब को लोगों ने गोलगप्पा समझ रखा है। कोई दिल्ली से चला आ रहा है, कोई कहीं से चला आ रहा है। कहते हैं सरकार बना लेंगे। आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, दिल्ली में सरकार बन गई है, चला लीजिए, इतना ही काफी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के गली-कूचों में शराब की दुकानें खोल रखी हैं, यहां कहते हैं कि ड्रग्स का कारोबार खत्म कर देंगे। राजनाथ सिंह ने चुनौती भरे अंदाज में कहा, देखते हैं भाजपा की सरकार बनने के बाद किसमें दम है कि पंजाब की धरती पर ड्रग्स का कारोबार करे। पंजाब के सीएम ‘चन्नी के यूपी-बिहार वाले बयान’ पर रक्षा मंत्री ने कहा, मुख्यमंत्री हैं, सबको साथ लेकर चलना चाहिए। उन्होंने कह दिया कि यूपी-बिहार के लोगों को बाहर कर देंगे। खिलवाड़ समझ रखा है चन्नी साहब ! हम देखेंगे किसमें दम है रोक सके। राजनाथ सिंह ने कहा, भारत का नागरिक किसी भी राज्य में रहने को स्वतंत्र है। उन्होंने कहा कि सीने का बटन खोलकर हम सुरक्षा के लिए तैयार हैं।
Latest News -