उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड में फिर करवट बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट…
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम मिजाज बदलने वाला है। जहां एक ओर राज्य में चटक धूप निकल रही है। वहीं मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। राज्य के पांच पर्वतीय जिलों में आज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसका पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही 21 फरवरी को भी उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में शुक्रवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश, गर्जन के साथ बौछार होने की संभावना है। राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 19 और 20 को प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। 21 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। देहरादून में 19 से 22 फरवरी तक आसमान में बादल रहेंगे। देहरादून में भी 21 को बारिश का अनुमान है। प्रदेश में 22 फरवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी दिख रहा है।
गौरतलब है कि जहां जैसे-जैसे फरवरी निकल रही है, मौसम का मिजाज भी बदल रहा है। अब उत्तराखंड के कई इलाकों में चटक धूप खिलने लगी है। रोज धूप खिलने से तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। कई जगहों का अधिकतम तापमान पहले की तुलना में बढ़ गया है। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो मौसम दोबारा करवट ले सकता है। उत्तराखंड में एक बार फिर से बारिश हो सकती है। इस बार सर्दी के साथ-साथ बारिश ने भी जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
