देहरादून
देवभूमि में रमे अभिनेताः शूटिंग और इंजॉय, अक्षय कुमार ने जवानों के साथ वॉलीबॉल खेलकर बढ़ाया हौसला…
देहरादूनः उत्तराखंड यानी देवभूमि की धरती ऐसी है जो एक बार आता है उसका जाने का मन नहीं करता। यहां की सुंदरता और पहाड़ों की वादियां उसे अपना मुरीद बना लेतीं हैं। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की । अक्षय कुमार करीब एक पखवाड़े (15 दिन) से मसूरी के आसपास लोकेशन पर साउथ की रीमेक फिल्म की शूटिंग करने आए हुए हैं। अभिनेता को शूटिंग से जब भी फुर्सत मिलती है तो वह मसूरी और राजधानी देहरादून में इंजॉय करते हुए भी दिख जाते हैं।
पिछले दिनों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात कर चुके हैं। सीएम धामी ने उन्हें उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर भी बना दिया है। गुरुवार को शूटिंग से कुछ फुर्सत मिलने पर अक्षय कुमार देहरादून पहुंच गए। यहां वे घंटाघर स्थित गांधी पार्क में भी पहुंचे। उसके बाद अभिनेता देहरादून में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान अक्षय ने सीमा द्वार पर आइटीबीपी जवानों के साथ वॉलीबॉल मैच खेला। उन्होंने आइटीबीपी परिसर में डीजी आईटीबीपी संजय अरोरा, बल के जवानों और उनकी फैमिली से मुलाकात की।
इसके अलावा उन्होंने यहां वॉलीबॉल कोर्ट का उद्घाटन किया और फिर कैंपस में सेंट्रल स्कूल के बच्चों से भी मिले। अक्षय की इस विजिट की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। यहां आपको बता दें कि अभिनेता अक्षय कुमार पिछले कई दिन से मसूरी की हसीन वादियों में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। यह साउथ की फिल्म रत्सासन की रीमेक है, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री रकुलप्रीत हैं। शूटिंग के दौरान अक्षय एंज्वायमेंट का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। मसूरी की वो कई बार तारीफ भी कर चुके हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
