उत्तराखंड
बधाई: उत्तराखंड के IPS ऑफिसर संजय गुंज्याल को केंद्र ने सेना में दी बड़ी जिम्मेदारी, प्रदेश में खुशी की लहर…
देहरादून: उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर है। राज्य के आईपीएस ऑफिसर संजय गुंज्याल कोकेंद्र ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। एडीजी इंटेलिजेंस संजय गुंज्याल को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 5 साल की अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति के आधार पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिरीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। संजय गुंज्याल 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय आदेश जारी किया है। बता दें कि उत्तराखंड पुलिस विभाग में तैनात आईपीएस संजय गुंज्याल वर्ष 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। जिनके द्वारा देहरादून, हरिद्वार, जैसे कई जनपदों में जिला पुलिस का नेतृत्व करने के साथ ही गढ़वाल रेंज के डीआईजी का कार्यभार संभाला है।
आपको बता दें कि मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी संजीव कुमार द्वारा उत्तराखंड सरकार को आधिकारिक पत्र जारी कर आग्रह किया गया है कि जल्द से जल्द आईपीएस संजय गुंज्याल को राज्य की सेवाओं से कार्य मुक्त कर BSF सेवाओं के नए असाइनमेंट लिए केंद्र में भेजा जाए। बता दें उत्तराखंड पुलिस विभाग में तैनात संजय गुंज्याल साल 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने देहरादून, हरिद्वार, जैसे कई जनपदों में जिला पुलिस का नेतृत्व करने के साथ ही गढ़वाल रेंज के डीआईजी का कार्यभार भी संभाला। आईपीएस संजय गुंज्याल वर्तमान में आईजी से प्रमोशन पाकर एडीजी इंटेलिजेंस उत्तराखंड का पदभार संभाल रहे थे। ऐसे में अब उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तहत गृह मंत्रालय द्वारा बीएसएफ आईजी के रूप में 5 साल के लिए नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दस आईपीएस अधिकारियों के तबादले गए थे जिसमें संजय कुमार गुंज्याल का भी नाम शामिल था। तत्काल पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल को अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा बनाया गया था। जबकि अपर पुलिस महानिदेशक सीआईडी एवं पीएसी डा. पीवीके प्रसाद को अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी के साथ ही निदेशक अभियोजन बनाया गया था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें