उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड में मतगणना से पहले कांग्रेस ने हरीश रावत के बेटे को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, ये आदेश हुआ जारी…
देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम से पहले ही सियासी हलचल तेज है। जहां बीजेपी में एक दूसरे पर आरोप लग रहे है तो वहीं कांग्रेस में सीएम के लिए दावेदारी का खेल चल रहा है। इन सबके बीच प्रदेश कांग्रेस संगठन हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को कांग्रेस कमेटी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। जिसका आदेश जारी कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने वीरेंद्र रावत को कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। इस बाबत उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पत्र भी जारी किया गया है। वीरेंद्र रावत को कांग्रेस में उपाध्यक्ष का पद दिए जाने के बाद से संगठन को मजबूत बताया गया है।
गौरतलब है कि हरीश रावती की बेटी ने इस बार चुनाव लड़ा है तो वहीं वीरेंद्र सिंह रावत अभी तक राजनीति में सक्रिय नहीं थे, लेकिन उपाध्यक्ष के पद मिलने के बाद उन्होंने अब पूर्ण रूप से राजनीति में कदम रख दिया है। ऐसे में बताया जा रहा है कि हरीश रावत के बाद वीरेंद्र रावत उनकी राजनीतिक विरासत को संभाल सकते हैं। वहीं, अभी चुनाव परिणाम आना बाकी है, लेकिन हरीश रावत जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
