देहरादून
Big Breaking: देहरादून में यहां युवक ने फूंक दी दो दुकाने और दर्जनों वाहन, फिर पुलिस को बोला ये…
देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां पटेलनगर थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे ने दो दूकानों, एक दर्जन वाहनों और ठेली को फूंक दिया। जिससे लोगों को लाखों का नुकसान हो गया है। पुलिस ने मुकदमा आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने कहा कि उसकी पत्नी नहीं आई तो उसने देहरादून में आग लगा दी। घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार युवक ने कोतवाली थाना क्षेत्र के फालतू लाइन में एक लोडर में आग लगाई। दो बाइक फूंक डाली। इसके पास ही खड़ा एक जनरेटर भी जला डाला। इसके अलावा दून अस्पताल के पास एक ऑटो को राख कर दिया। वहीं पाटेलनगर में आईएसबीटी के पास दो दुकानों , एक ठेली और एक बाइक में आग लगा दी। मामलें में कोतवाली और पटेलनगर थाना दोनों जगह उस पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस हिरासत में आरोपी इमरान ने कहा की ‘मैंने देहरादून फूंक दिया’।
बताया जा रहा है की आरोपी युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है। पुलिस पूछताछ में उसे ऐसा करने की वजह पूछी तो कहने लगा कि उसकी पत्नी नहीं आई तो देहरादून को आग लगा दी। हालांकि, पुलिस इन सब तथ्यों की जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
प्रदेशभर के वन क्षेत्र में ईको टूरिज्म की संभावनाएं तलाशी जाएंः मुख्य सचिव
डेंगू को लेकर डीएम हुए सख्त; लार्वी साइडल टैंकर की संख्या हुई चौगुनी
विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं से मुख्यमंत्री ने की मुलाकात
मंत्र उच्चारण के बीच विधि-विधान से खुले ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट
सराय स्थित भूमि को क्रय किये जाने के प्रकरण में दोषी पाए गए अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई
