देश
7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, DA एरियर पर अहम अपडेट…
7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, DA एरियर पर अहम अपडेट केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत कर्मचारी इसकी मांग लंबे समय से कर रहे हैं. नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बनता है।
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सरकार की तरफ से जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली हैं. कर्मचारियों के 18 महीने के एरियर को लेकर उम्मीदें अब तक पूरी नहीं हो सकी है. लेकिन कर्मचारियों को होली पर राहत भरी खबर आ सकती है. कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता (डीयरनेस एलाउएंस या डीए) के एरियर को मंजूरी दे दी है.केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत कर्मचारी इसकी मांग लंबे समय से कर रहे हैं. नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बनता हैवहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत कर्मचारी इसकी मांग लंबे समय से कर रहे हैं. 18 महीने के एरियर का मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहुंच चुका है. यानी अब पीएम मोदी एरियर को लेकर फैसला करेंगे. इससे एरियर को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों की उम्मीदें एक बार फिर जाग गई हैं।
बता दें कि 7th Pay Commission के तहत केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फीसदी डीए के अलावा कई बड़े फायदे दिए हैं. लेकिन डीए एरियर का मामला 18 महीने से लटका है. हालांकि सरकार ने अभी तक ऑफिशियल तौर पर ज्यादा घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही कुछ अपडेट…
कितना बनेगा DA एरियर
– केंद्रीय कर्मचारी जिनका न्यूनतम ग्रेड पे 1800 रुपये (लेवल-1 बेसिक पे स्केल रेंज 18000 से 56900) को 4320 रुपये [{18000 का 4 फीसदी} X 6] का इंतजार है.
– वहीं, [{56900 का 4 फीसदी}X6] वालों को 13656 रुपये का इंतजार है.
– 7वें वेतन आयोग के तहत मिनिमम ग्रेड पे पर केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई से दिसंबर 2020 तक DA एरियर 3,240 रुपये [{18,000 का 3 फीसदी}x6] मिलेगा.
– वहीं, [{56,9003 रुपये का 3 फीसदी}x6] वालों को 10,242 रुपये मिलेगा.
– वहीं, जनवरी से जुलाई 2021 के बीच DA एरियर की गणना करें तो 4,320 [{ 18,000 रुपये का 4 फीसदी}x6] होगा.
– वहीं, [{₹56,900 का 4 फीसदी}x6] का 13,656 रुपये होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
नवरात्रि में अष्टमी के दिन भी जारी रहा एफडीए का राज्यव्यापी अभियान, मिलावटी कुट्टू के आटे पर शिकंजा
आयुष डॉक्टर पूरे देश में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बन सकेंगे…
विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने चौखुटिया में मां अग्नेरी के ऐतिहासिक मंदिर प्रांगण में आयोजित चैत्र अष्टमी मेले में किया प्रतिभाग
08 अप्रैल 2025 एवं 16 अप्रैल 2025 को जिले में चलाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान
