हरिद्वार
Big Breaking: CM धामी ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, कार्यकर्ताओं से पूछा ये सवाल…
हरिद्वार: उत्तराखंड में चुनाव खत्म होने के बाद सीएम धामी अब प्रत्याशियों की नब्ज टटोलने में लग गए हैं। सोमवार को जहां एक ओर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पहुंच अपने कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली और चुनाव कैसा रहा ये जाना तो वहीं जगजीतपुर क्षेत्र में बनाए जा रहे मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अगले साल में अस्पताल का प्रथम चरण पूरा होने का दावा किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्य में किसी भी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार्यदायी संस्था से निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा गया है। अगस्त 2023 तक इस कॉलेज का प्रशासनिक भवन तैयार हो जाएगा एवं 2024 तक पूरा मेडिकल कॉलेज तैयार हो जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज से जहां मेडिकल के छात्रों को एक अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा तो वहीं क्षेत्र में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिलेंगी। निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीएम धामी ने कहा कि इस चुनाव को लेकर हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं। प्रदेश की जनता भाजपा को एक बार फिर भारी बहुमत से जीत दिलाने जा रही है। बाकी सब आगामी दस मार्च को पता चल जाएगा।
सीएम ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने चुनाव में बेहतर काम किया है। चुनाव में हुआ मतदान इसका प्रमाण है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में सब जगह हम जीत रहे हैं। किसी तरह की पार्टी में अंदरूनी गुटबाजी नहीं है। वहीं प्रत्याशियों ओर कार्यकर्ताओं से बात करते हुए सीएम धामी ने कलियर सीट से पहली बार चुनाव लड़े भाजपा के मुनीश सैनी से पूछा… और सैनी.. कैसा रहा चुनाव? इस दौरान लक्सर विधायक संजय गुप्ता मौजद रहे। हालांकि स्थानीय विधायक और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक समेत उनके सभी करीबी रहे पूरे कार्यक्रम से गायब रहे। जो चर्चा का विषय बन गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने दी सार्वजनिक निकाय/उपक्रमों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढाये जाने की स्वीकृति
देहरादून में दो दिनों से भारी बारिश, अलर्ट मोड में जिला प्रशासन
बीएसएनल कैजुअल और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर फेडरेशन के कर्मचारियों का धरना नवें दिन भी रहा जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन और जापान की अपनी यात्रा खत्म कर दिल्ली पहुंचे
उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे का रेड अलर्ट, इन जिलों में 02 सितम्बर को अवकाश
