उत्तराखंड
Corona Update: उत्तराखंड में एक हजार पार एक्टिव केस , जानिए बीते 24 घंटे में मिले कितने केस…
देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में कमी आ गई है। उत्तराखंड में सवा महीने के बाद एक दिन में सबसे कम कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। बीते 24 घंटे में राज्य में 103 नए संक्रमित मरीज मिले है। इसके साथ ही आज कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है। जबकि संक्रमित एक्टिव केस का आंकड़ा एक हजार के करीब पहुंच गया है। वहीं पौड़ी के एक स्कूल में एक साथ छः शिक्षकों के संक्रमित मिलने से हड़ंकप मच गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज कोरोना के 103 मामले सामने आये है। जिसमें देहरादून के 32, हरिद्वार के 17, पौड़ी के 15, उतरकाशी से एक ,टिहरी में एक, बागेश्वर में दो, नैनीताल में 17, अल्मोड़ा में 02
उधमसिंह नगर में 13, रुद्रप्रयाग में एक, चंपावत में एक, चमोली में एक तो पिथौरागढ़ में एक भी नया केस नहीं मिला है। जबकि आज कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ 90 हजार 236 पहुंच गया है। जिसमें से अब तक 86 हजार 38 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये है। अब संक्रमितों की तुलना में अधिक मरीज ठीक होने से सक्रिय मामले लगातार घट रहे हैं। वर्तमान में 1617 सक्रिय मरीजों का अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 94.76 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार संक्रमण दर 1.48 प्रतिशत दर्ज की गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
