उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड में हादसों का काला दिन, सुबह से अलग-अलग हादसे में 17 लोगों की मौत, 10 गंभीर घायल…
देहरादूनः उत्तराखंड में मंगलवार की सुबह हादसों के सूचनाओं के साथ हुई है।सुबह से अब तक चार बड़े हादसे हो गए है। हादसों में 17 लोगों की मौत हो गई है। 11 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे है। मरने वालों का आंकड़ा बड़ भी सकता है। चंपावत और पौड़ी के बाद अब दर्दनाक हादसे की खबर मसूरी और नैनीताल से आ रही है। भीमताल घूमकर दिल्ली वापस लौट रहे पर्यटकों की कार भीमताल के सलड़ी क्षेत्र में खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार 5 लोग घायल हो गए हैं। वहीं मसूरी के टिहरी बाईपास लक्ष्मणपुरी के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनका उपचार चल रहा है। वहीं दर्दनाक हादसों से मौके पर चीख-पुकार मची हुई है। जहां एक ओर शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है। तो वहीं स्कूल जा रहे शिक्षकों की मौत की खबर से स्कूल गांव में मातम पसर गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चंपावत में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां बारातियों से भरी एक मैक्स गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। मैक्स में सवार 14 लोगों की मौत हो गई है। गाड़ी बारातियों को टनकपुर से लेकर वापस लौट रही थी। दूसरी तरफ पौड़ी के दुगड्डा में भी एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हो गये हैं। वहीं दूसरी ओर पर्यटक नैनीताल, भीमताल समेत आसपास के पर्यटक स्थल घूमकर वापस दिल्ली की तरफ लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिन्हें खाई से निकालकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया गया है। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं मसूरी के टिहरी बाईपास लक्ष्मणपुरी के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि देर रात नशे की हालत में चालक कार चला रहा था। स्थानीय लोगों द्वारा दोनों युवकों को खाई से निकालकर अस्पताल भर्ती करवाया गया। दोनों युवक दिल्ली के रहने वाले हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. इन हादसों में अनेक लोग अपनी जान गंवाते रहते हैं. सरकार भी लोगों के असमय जान गंवाने से चिंतित रहती है। लेकिन उसके उपाय कारगर साबित नहीं हो पा रहे हैं।उत्तराखंड पहाड़ी राज्य है। इस कारण यहां की सड़कें बहुत घुमावदार हैं। यानी ड्राइवर को लगातार स्टेयरिंग घुमाते रहना पड़ता है। एक तरफ पहाड़ होता है तो दूसरी तरफ खाई होती है. जहां ध्यान जरा सा टूटा, एकाग्रता भंग हुई हादसा होना तय है. या तो गाड़ी पहाड़ से टकरागी या फिर खाई में गिरेगी। खाई भी कई सौ मीटर गहरी होती है. कई जगह खाई के नीचे नदी होती है। कई बार ड्राइवर बिना आराम किए लंबी ड्राइव करते हैं. ऐसे में उन्हें गाड़ी चलाते-चलाते नींद की झपकी आ जाती है. जैसा कि हमने ऊपर बताया कि कदम-कदम पर उत्तराखंड की सड़कों पर मोड़ हैं तो इसी कारण हादसे हो जाते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें