उत्तराखंड
Big News: यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों की वापसी के लिए CM धामी की बड़ी बैठक, अधिकारियों को दिए ये आदेश, जानिए…
देहरादून: रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ चुकी है। ऐसे में जिन लोगों के स्वजन या बच्चे युक्रेन में फंसे हैं, वे काफी चिंतित हैं। शासन प्रशासन बच्चों की वापसी के लिए एक्शन में आ गया है। देहरादून सचिवालय में युक्रेन में फंसे छात्रों की वापसी के लिए बड़ी आयोजित की, जिसमें सीएम धामी ने उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। इस दौरान सीएम धामी ने यूक्रेन में रह रहे उत्तराखंड के छात्रों के परिजनों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। सीएम धामी ने बताया कि उनकी एनएसए अजित डोभाल से बात हुई है। डोभाल ने उन्हें लोगों की वापसी के लिए आश्वस्त किया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को विदेश मंत्रालय के लगातार संपर्क में रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यूक्रेन में रह रहे उत्तराखंड के छात्रों और नागरिकों के परिजनों से भी लगातार संपर्क बनाएं रखने के लिए कहा है। सीएम धामी ने यूक्रेन में निवासरत उत्तराखंड के लोगों के कुछ परिजनों से भी फोन पर बात की है। उन्होंने परिजनों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। साथ ही कहा है कि पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। राज्य सरकार विदेश मंत्रालय के लगातार संपर्क में है। भारत सरकार यूक्रेन में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिये हर सम्भव प्रयास कर रही है।
गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच फंसे उत्तराखंडियों की मदद के लिए शासन प्रशासन के उच्चाधिकारी लगातार संपर्क में हैं। सीएम धामी ने यूक्रेन में रह रहे उत्तराखंड के लोगों की सुरक्षा के संबंध में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से फोन पर वार्ता की। अजीत डोभाल ने कहा कि भारत सरकार यूक्रेन में रह रहे सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। देश वापस लौटने के इच्छुक भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को यूक्रेन में रह रहे उत्तराखंड के छात्रों और अन्य लोगों की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें