उत्तराखंड
BIG NEWS: उत्तराखंड के 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, बोर्ड एग्जाम में हुआ बदलाव, देखें नई डेटशीट…
देहरादूनः उत्तराखंड के दसवीं 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। शिक्षा विभाग ने छठी से 11वीं तक की डेटशीट का बदलाव करने के बाद अब बोर्ड एग्जाम की डेटशीट में भी बदलाव कर दिया है। शुक्रवार को उत्तराखंड बोर्ड रामनगर ने नई संशोधित डेटशीट जारी कर दी है। जिसके अनुसार अब हाईस्कूल और इंटरमीडियट परीक्षा 28 मार्च से प्रारंभ होगी और 18 अप्रैल तक चलेगी।
आपको बता दें कि शुक्रवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया। अब 19 अप्रैल को परीक्षा खत्म होगी। 9 अप्रैल को पहले अंग्रेजी व कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न पत्र ( केवल कृषि भाग-1 के लिए) कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान नवम् प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग-II के लिए) का पेपर था। अब यह पेपर 19 अप्रैल को हो गया। अब बोर्ड परीक्षा 19 को खत्म होगी। 9 अप्रैल को पूरे देश में जवाहर नवोदय की परीक्षा है। इसलिए 9 अप्रैल की परीक्षा बदल दी। इससे पहले 11 फरवरी को जारी कार्यक्रम में यह 18 अप्रैल को खत्म हो रही थी। इससे पहले शिक्षा विभाग ने अन्य कक्षाओं के टाइम टेबल को भी बदल दिया था।
गौरतलब है कि उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की सालाना परीक्षाओं की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं की परीक्षा के लिए 1,29,785 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें रेगुलर छात्रों की संख्या 1,27,414 और प्राइवेट की 2371 है। 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 1,13,170 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करा है। इसमें 1,10,204 छात्र रेगुलर और 2966 प्राइवेट हैं। उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए 1333 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसमें 191 संवेदनशील और 18 अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
