देहरादून
Big Breaking: सीएम धामी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले-2017 से भी कम सीटें लेकर पहुंचेगी विस…
ऋषिकेश: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर सीएम धामी का बड़ा बयान दिया है। सीएम धामी ने हरदा पर तंज कसते हुए हरदा को आड़े हाथ लिया है। सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस ईवीएम और पोस्टल बैलेट पर सवाल खड़े करके भ्रम की स्थिति बनाने में लगी है, लेकिन उनका ये भ्रम 10 मार्च को टूट जाएगा। कांग्रेस के ये बयान सिर्फ उनकी हार की बौखलाहट है। बीजेपी 60 पार सीटे जीतेगी और फिर सत्ता में आएगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम धामी ऋषिकेश के प्रगति विहर में संघ प्रचारक दिनेश सेमवाल के घर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। यहां पत्रकारों से बात करते हुए सीएम धामी ने कांग्रेस के आरोपो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसे ही ऊल-जलूल बयान देती रहती है। सीएम ने इसे कांग्रेस की हार की बौखलाहट बताई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार 60 से ज्यादा सीटें जीतकर फिर से सरकार बना रही है। कांग्रेस ईवीएम और पोस्टल बैलेट पर सवाल खड़े करके भ्रम की स्थिति बनाने में लगी है, लेकिन उनका ये भ्रम 10 मार्च को टूट जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस 10 मार्च को 2017 से भी कम सीटें लेकर विधानसभा पहुंचेगी।
गौरतलब है कि पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी कर एक कथित आर्मी सेंटर में मतदान पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि वीडियो में एक कथित आर्मी सेंटर में एक ही व्यक्ति सभी मतों को टिक करने के साथ ही हस्ताक्षर भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए।बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 70 में से मात्र 11 सीटें ही मिली थीं। कांग्रेस के मुख्यमंत्री फेस हरीश रावत को दो विधानसभा सीटों से हार का सामना करना पड़ा था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें